अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना

आज है जगराता माई का सिर को झुका लेना,
अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना,
हाथ उठा के जोर लगाके जैकारे लगा देना

मिले गए जो मानगो गए माँ से नहीं कोई शंका,
सारी दुनिया में भजता है माई का डंका,
मेरी माई के दर पे शेरावाली की दर पे,
जोटा वाली के दर पे जोट जगहि है सिर को झुका लेना,
अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना

ये है महरा वाली मैया सबको खलाती है,
बिछड़े हुए सभी को मैया पल में मिलती है,
मेरी माई के दर पे शेरावाली की दर पे,
मेहरवाली के दर पे चुनरी चढ़े है तू भी चढ़ा लेना,
अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना

चिंतपूर्णी मैया सबकी चिंता मिटाती है,
हारे हुए को माँ भाजी जिताती है,
मेरी संजू सुनाये मेरी मम्मी सुनए,
मेरी मम्मी सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना,
अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना
download bhajan lyrics (1681 downloads)