मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का

मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का,
मैं तो हु सवाली प्रभु के दरबार का,

दर्शन करू तेरा माखन भोग लगा के,
धुप दीप प्रभु तेरे मंदिर में जगा के,
असारा है राधे कृष्णा के प्यार का,
मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का,

ज़िंदगी की बिगड़ी कान्हा तू सवार दे,
पतजड़ जीवन बाबा आके तू बहार दे,
करते हो पालन मोहन सारे संसार का,
मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का,

आज खाली हाथ तेरे दर से ना जाऊगा,
पके तेरी दया मैं तो बार बार जाऊ गा ,
सुन जैकारा मेरी दिल की पुकार का,
मैं तो हु सवाली प्रभु के दरबार का,
मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का,
श्रेणी
download bhajan lyrics (904 downloads)