हमने सुना है नंबर १ हो

हमने सुना है नंबर १ हो बाबा लखदातारी में,
ऐसी क्या गलती हो गई जो चुप बैठे मेरी वारि में,

दुनिया ने क्या काम है रुलाया जो अब तुम भी रुलाओ गए,
सोचा था केवल अब तुम ही मेरा साथ निभाओ गए,
कौन कमी अब आ गई बाबा तेरी इस दातारि में,
हमने सुना है नंबर..........

क्या कोई तुम ख़ास प्रेमियों पे किरपा बरसाते हो,
ऐसा है तो फिर क्यों सबको अपना पता बताते हो,
सबको कह दो कोई न आये दुःख तालीफ़ बीमारी में,
हमने सुना है नंबर...........

हमको वापिस खाली हाथो दर से यु लौटाओ गए,
पूछे गए जब दुनिया वाले कारन क्या बतलाओ गए,
इतनी परीक्षा ठीक नहीं है बाबा अब लाचारी में,
हमने सुना है नंबर...

जाये अगर तेरी लाज कन्हैया वो हमको मंजूर नहीं,
बतला देना जग वालो को सोनी का ही कसूर कोई,
सारी गलती रह जाए गई बाबा तुछ बीमारी में,
हमने सुना है नंबर
download bhajan lyrics (882 downloads)