खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,

खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,
हम को तो लगता है ये स्वर्ग से प्यारा है,
खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,

खाटू वाला जब से मेरे दिल में समाया है,
बिन बोले ही इसने दमन भर डाला है,
हम को तो लगता है ये स्वर्ग से प्यारा है,
खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,

जिसने इसको चाहा ये उसको चाहे गा,
दो भाव के अनसु बाहा तेरा हो जाएगा,
ये सचा साथी है झूठा जग सारा है  
हम को तो लगता है ये स्वर्ग से प्यारा है,
खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,

जोगिन्दर कमल दोनों हर शीश झुकाते है,
खाटू की माटी को माथे से लगाते है
गाते है श्याम प्रभु आधार तुम्हारा है,
हम को तो लगता है ये स्वर्ग से प्यारा है,
खाटू वाले का दर हर दर से निराला है,

download bhajan lyrics (936 downloads)