तेरे दर्शन को ये दिल रोता है

तेरे दर्शन को ये दिल रोता है,
सुन ले ओ मेरे सांवरियां तेरे प्यार में हु वनवारियाँ,
खाटू जाने के लिये मैं जाऊ मैं सब के गड़रियाँ,
दर्द कितना मुझे होता है,
तेरे दर्शन को ये दिल रोता है,

श्याम प्रेमी है सारे तू ही है सहारा,
तेरे बिन फिरता हु मैं बन के अवारा,
दिल अकेले में भी न सोता है ,
तेरे दर्शन को ये दिल रोता है,

सबकी बिगड़ी बनता मुरारी,
कब होगा दर्शन बतादे बिहारी,
तेरे लिये ये तो सपने सजोता है,
तेरे दर्शन को ये दिल रोता है,

अखंड ब्रह्माण्ड तू तो तू ही जग सारा,
भक्त पुकारे तुझको हारे का सहारा,
जग में जो तू चाहे वो ही होता है,
तेरे दर्शन को ये दिल रोता है,
download bhajan lyrics (943 downloads)