गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा

गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा मिल गया सहारा आके यह रे,
बाबा से मिले है सहारा अजब है नजारा देखा यहाँ रे,


जी करता है हे गोगावि  तेरे दर मैं जाऊ,
दर पे आके अपना शीश मैं भी झुकाउ,
तेरा आशीष पाने को कुमकुम का देखो टिका किया रे,
गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा

रस्ते यहाँ के टेड़े मेढे फिर भी थकान नहीं  लगती,
यहाँ पे आने लगते है उड़ने जिनको उड़ा नहीं मिलती,
जो भी ख्वाब लेके आया मन में मैं अपने पूरा किया रे,
गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा

परदेशी यहाँ है गोगा जी बात यही दोहराता,
भक्तो से तो गोगा पीर का जन्म जन्म का नाता,
जिसने ध्यान तेरा लगाया उसने सब पाया आके यहाँ रे,
गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1318 downloads)