करले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन,
मात पिता सा दूजा नहीं कोई भगवान,
करले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन,
मात पिता ने ये जीवन दिया है,
तेरी ख़ुशी पे खुद को कुर्बान किया है,
पग पग सवारा तेरा प्यारा सा बचपन,
करले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन,
ऊँगली पकड़ कर तुझे चलना सिखाया,
अच्छे कर्मो में ढलना सिखाया,
तुझपे लुटाया जिसने अपना ये तन मन,
करले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन,
सदा था तू जिनकी आँखों का तारा,
उनके भुढ़ापे का बन जा सहारा,
अंकुश इनकी सेवा से धयन हो जीवन,
करले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन,