माहरा डेरा जोड़ा नाथा का

यो डेरा जोड़े नाथा का माहरा डेरा जोड़ा नाथा का,
याहा हल होता सब बाता का,

सारे काम पे इनकी सदा बनी रहे किरपा सदा
सब की बिगड़ी ने ये सँवारे ला दे से खुशियां की झड़ी,
जो भी भंडारे लावे से भण्डार भरे सौगात का,
माहरा डेरा जोड़ा नाथा का,
याहा हल होता सब बाता का,

दूध पूत में सुख रखो तो मैं सारे गांव के रखवाले,
सुख और  शांति बनी रहे से जो भी थारे गुण गा ले,
से श्रद्धा सारे गांव की थामे ख्याल रखो जज्बात का,
माहरा डेरा जोड़ा नाथा का,
याहा हल होता सब बाता का,

सारी मुसीबत दूर करि से थाने गांव चंदाने की,
विजय शर्मा करे बड़याई थारे सादे वाने की,
इक वाल चंदाना गुण गावे ताने फेरा सब के हालाता का,
माहरा डेरा जोड़ा नाथा का,
याहा हल होता सब बाता का,
श्रेणी
download bhajan lyrics (712 downloads)