टेंशन मत ले यार

तू टेंशन मत ले यार सांवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार सांवरियां देख रहा,
तेरे जीवन का हर सार सांवरियां देख रहा,
टेंशन मत ले यार.......

घबराये कहे को प्यारे काहे जी को जलाता है,
शयद तू ये भूल गया है तेरा श्याम ते नाता है,
तू मत कर सोच विचार सांवरियां देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार.....

एक एक पल जो बीत रहा है ये मेरे श्याम की मर्जी है,
सुख में तू शुकराना करदे दुःख में लगा दे अर्जी है,
मत कर तू पर्तिकार सांवरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार.......

सुख के पल अगर विसर गए है
बीत जायेगे दुःख के पल श्याम भरोसे जीवन पथ पर तू तो प्यारे चलता चल,
मिले गई मंजिल यार सांवरिया देख रहा,
टेंशन मत ले यार........

सच्ची है बाबा की कचेरी नये भी इस का चोखा है,
तेरे अच्छे और बुरे का रखता लेखा जोखा है,
रोमी तेरा घर बार सांवरियां देख रहा,
टेंशन मत ले यार.......
download bhajan lyrics (1028 downloads)