साई साई बोल

हरदम हर पल साई साई बोल साई साई बोल बस साई साई बोल
साई नाम की जपले माला  साई नाम बड़ा अनमोल,
हरदम हर पल साई साई बोल,

स्वर्ग से सूंदर धाम मेरे साई का,
सबका सहारा है नाम मेरे साई का,
दुःख दूर भागे सुख उसके पास आये,
हो गया दिल से जो गुलाम मेरे साई का,
तोड़ के जग से रिश्ते नाते साई भजन की धुन में बोल,
हरदम हर पल साई साई बोल

खाली नहीं करते सवाल मेरे साई साई ,
रहने ना देते है मलाल मेरे साई साई कर देते है माला माल मेरे साई साई,
हरदम हर पल साई साई बोल साई साई बोल बस साई साई बोल......

बाबा मेरे सैयां दाता मेरा सैयां,
दुखियो के दुःख हारता मेरे सैयां,
अच्छे मेरे सैयां सच्चे मेरे सैयां,
दिखलाये सताय का रास्ता मेरे सैयां,
तन की आंखे मूंद के पगले अपने मन की आंखे खोल,
हरदम हर पल साई साई बोल साई साई बोल बस साई साई बोल

कही पे तू राम कही श्याम मेरे साई साई
भोले भगवन मेरे साई साई तुझको है लाख का परनाम मेरे साई साई,
हरदम हर पल साई साई बोल साई साई बोल बस साई साई बोल
download bhajan lyrics (972 downloads)