तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,

तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,
हे साई अपनी कर्म वाली एक निगहा तो दे,
तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,

ना कोई आसान उम्मीद है दिल ऊब गया,
गमो के गहरे ववर में मैं बाबा डूब गया,
मैं फिर से जी लू ज़िंदगी की ऐसी चाह तो दे,
तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,

बिछड़ रही है मुझि से ही मेरी परसाई,
तू जान कर भी मेरा हाल चुप है क्यों साई,
भटक गया हु मेरी बाबा नई राह तो दे,
तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,

ये तेरे साथ जो बंधी है ड़ोर टूटे ना,
मेरे लवो से तेरा नाम रूठे न,
ये तेरा मेरा जो रिश्ता है तू निभाह तो दे,
तेरी पन्हा में आया मुझे पन्हा तो दे,
download bhajan lyrics (931 downloads)