बाबा का प्यारा दरबार

हो बाबा का प्यारा सजा लगा दरबार
हो बाबा का प्यारा हो बाबा का प्यारा

बाबा तेरा दर फूलो से सारा मेहक उठा है
हाथ जोड़ कर शीश झुका लो जिसका भाग फुटा है
हलवे हलवे बाबा सबड़े देते आशीर्वाद
हो बाबा का प्यारा सजा लगा दरबार

बाबा की सूरत भोली सिन्धुरी रंग में रंगेरा
श्री राम शरण में बैठ के बाबा राम नाम ने भज रिहा,
ना राम भगत सा मिले कहे टीटोले तू संसार
हो बाबा का प्यारा सजा लगा दरबार

प्रियंका बेटी लाडली तेरी भगती में के माँ लीं से
उतम छोकर बोले मेरा बाबा धना हसीन से
बाबा हमने जन्म जन्म तक देते रेहना प्यार
हो बाबा का प्यारा सजा लगा दरबार

download bhajan lyrics (626 downloads)