चाहे जल्दी बदले चाहे धीरे धीरे

चाहे जल्दी बदले चाहे धीरे धीरे,
मेरा सांवरिया सरकार बदलता तकदीरे,

भक्तो की तकदीर बदलने का ले रखा ठेका,
कौन खड़ा हो गया सामने कभी नहीं ये देखा,
बदल ता किस्मत ये आंख मीचे मीचे,
मेरा सांवरिया सरकार बदलता तकदीरे,

ये सरकार अगर चाहे तो कारोबार है चमके,
इसकी मर्जी हो जाये तो मिले तरकी जमके,
और दातार सभी इसके निचे निचे,
मेरा सांवरिया सरकार बदलता तकदीरे,

दातारो में इस के जैसा कोई पवन न लागे,
एक से लेकर सो नंबर तक श्याम धनि है आगे,
श्याम आगे आगे सारे पीछे पीछे,
मेरा सांवरिया सरकार बदलता तकदीरे,
download bhajan lyrics (866 downloads)