दीदार बड़ा प्यारा है

श्याम सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
नीले असवार का दीदार बड़ा प्यार है,
श्याम बड़ा प्यारा मेरा बाबा बड़ा प्यारा है

तेरी आँखों का जादू करे दिल को वेकभू,
नैन से नैन मिले मन की बगियाँ खिले,
तेरी मुश्कान में उलझा ये दिल हमारा है,
श्याम बड़ा प्यारा मेरा बाबा.....

यारो का यार है तू बड़ा दिलदार है तू,
चाँद भी आह भरे हर कोई आह करे,
तेरी सावल छवि का हर कोई मारा है,
श्याम बड़ा प्यारा मेरा बाबा.....

तूने दिल लूट लिया ऐसा तूने प्रेम किया,
सारी दुनिया दीवानी बावरा है चोखानी,
तेरे दरबार का सबसे हसी नजारा है,
श्याम बड़ा प्यारा मेरा बाबा.....
download bhajan lyrics (823 downloads)