आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार

आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार
मिलकर आज सजाया तेरा
सुंदर ये दरबार
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार

कीर्तन की है रात सजाई,
पावन तेरी ज्योति जगाई,
पूरी कर दे आस हमारी,
देकर अब दीदार ,
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार ,

तेरे दीवाने नाचे गाए ,
रज रज तेरा शुक्र मनाए,
दे दो सहारा अब तो आकर,
सांवरे लखदातार ,
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार,

रंग तेरी भक्ति का छाया,
भक्तों ने है तुझे बुलाया,
हम सेवक है तेरे तू है,
सबका पालनहार ,
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार,

चारों तरफ तेरा जयकारा ,
गूंज रहा है ये जग सारा
शर्मा तेरा दास पुराना,
सूर्यवंशी है तेरा दीवाना,
सांवरिया सरकार ,
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार,
मिलकर आज सजाया तेरा,
सुंदर ये दरबार ,
आ जाओ एक बार मेरे श्याम सलोने यार ,
download bhajan lyrics (743 downloads)