सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

तर्ज - दुनिया ने दिल दुखाया

सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले

दुखों से हार कर में तेरी शरण में आया
सुना है मैं सबसे खाली नहीं लौटाया
गिर रहा हूं मैं तो मुझे आकर उठा ले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

झूठी हो चाहे सच्ची बातें यहीं रही है
मेरे दिल में मेरे बाबा तेरी छवि रही है
कोई नहीं है मेरा मुझे अपना बनाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले

भावों की यह तो लाइन तूने ही लिखवाई
आंखों में मेरे आंसू तेरी याद मुझको आई
लकी कहता सबसे तुम बड़े दिलवाले
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले