चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान

चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,

मांगे तुमसे किरपा तुम्हारी रखना हम को शरण तिहारी,
भटक न जाये जीवन पथ से रखना पकड़े बांह हमारी
तू रखना हमारा बाबा कदम कदम पर ध्यान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,

बीते सेवा में तुम्हारी जीवन ऐसा बन जाये,
हर घडी सिमरन तेरा होठो पे मेरे आ जाये,
भूले न तुम को बाबा देना हम को वरदान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,

मंगल मूर्ति राम दुलारे तुम से अर्ज हमारी है,
डोर सौंप दी हमने तुझको आगे मर्जी तुम्हारी है,
तुलसी जब तक जीवन है हम करते रहे गुणगान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
download bhajan lyrics (908 downloads)