गले से लगा लो न कन्हैया मुझको
गले से लगा लो न तुम्हारे सिवा कोई न मेरा
मुझे अपना बना लो न...
अपना नहीं कोई संगेले पराई,
जितना उठु मुझको उतना गिराए,
आकर संभालो न कन्हैया मुझको,
आकर संभालो न तुम्हारे सिवा कोई न मेरा.
तेरे बिना न कोई हमारा,
हमने सुना तू है हारे का सहारा,
मुझे भी जिताओ न कन्हैया आके,
मुझे भी जिताओ न तुम्हारे सिवा कोई न मेरा....
गंगा गोरी तुमको पुकारे आजा ,
आ रे आजा भक्तो के प्यारे,
प्रेम बढाओ न कन्हैया आके
प्रेम बढाओ न तुम्हारे सिवा कोई न मेरा.......