रख दिल में भरोसा

रख दिल में भरोसा हनुमान होंगे संग,
रख दिल में भरोसा तेरी सुनी सुनी ज़िंदगी में भर जायेगे रंग,
श्री राम को मनले मिल जायेगे बजरंग,
आ हो बन जा हनुमान सा मलंग
सिखले यु मस्ती से नाचने का ढंग,

काम होगा नई रोग जो बाला जी अंग संग,
हैप्पी रहोगे सदा न होगा खुशियों का एन्ड,
सदा ही रहे गे तेरे होंसले भुलंद,
आ हो बन जा हनुमान सा मलंग.....

गुड गुड होगा कभी होगा नहीं बेड,
कर फील राम नाम को तू होगा जब सैड,
पूरी होगी तेरे दिल की हर उमंग,
आ तू भी बन हनुमान सा मलंग
 
करे राम जी ब्लेस्स नहीं होगा मनी लेस्स,
करले हनुमान जी को तू इम्प्रेस,
बन्दे साफ़ दिल हनुमान को पसंद,
बन जा आ जा आ तू भी बन हनुमान सा मलंग,

है ग्रेट हनुमान है ग्रेट ये न्यूज़,
किसी की रिक्वेस्ट ये करते न रिफ़ूज़,
नूर जॉली तू चढ़ा ले दीवानगी का रंग,
आ जा तू भी बन जा हनुमान सा मलंग
download bhajan lyrics (920 downloads)