तेरी बोले जय जयकार

कोए आया अपनी दुकान छोड़ क,
कोए आया घर का यो काम छोड़ क ॥
होंगे ले ले झोले त्यार, टोले निकल पड़े
तेरी बोले जयजय कार,टोले निकल पड़े

हाथ मे ध्वजा कर रही चम चम,
मस्ती में नाचे हर कोई छम छम,
लेके राम नाम आधार टोले निकल पड़े....

सालासर वाले का तो जलवा कमाल
कर लेगा दर्शन हो जावेगा निहाल
कर अपनी तेज़ रफ़्तार,टोले निकल पड़े....

नाम तेरा सुन के नरेश आया स
तुलसी भी बाबा फरियाद ल्याया स
भरो भगतां का भंडार,टोले निकल पड़े...

लेखक :-रोशनस्वामी'तुलसी"9610473172

download bhajan lyrics (895 downloads)