इशारा तेरी रहमत का

इशारा तेरी रहमत का अगर एक बार हो जाता,
तो उजड़े दिल के गुलशन में फूलो गुलजार हो जाता,

तमना दिल में क्या क्या है बताये  क्या तुम्हे बाबा,
तमना पूरी हो जाती अगर दीदार हो जाता,
इशारा तेरी रहमत का अगर एक बार हो जाता,

आँखों को बरस ता देख कर फरयाद की दिल ने,
अगर फरियाद सुन लेते तो बेडा पार हो जाता,
इशारा तेरी रहमत का अगर एक बार हो जाता,

दिले नोशाद के नगमे ख़ुशी से निकले बाबा,
जो राजा तेरे दर का आकर सेवादार हो जाता,
इशारा तेरी रहमत का अगर एक बार हो जाता,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1079 downloads)