शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा

शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा ,
जिंगदी रही मेरी गुजर साई बाबा ,
शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा ,

जिंदगी में ख़ास रहु मैं कभी न ये चाहु,
मुझको तेरी भगति मिल जाए बस यही चाहु
मुझपे रखना रेहमत वाली नजर साई बाबा ,
शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा ,

कई पैरो से नंगे घूमे सिर पर ढूंढे छाया,
साई तेरा मैं शुक्र करू मैंने सब कुछ तुमसे पाया,
किया तूने आसान जीवन का सफर साई बाबा,
शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा ,

झूठी शान की सीडी इक दिन गिर ही पड़े गी,
ये पैसो की दौड़ सदा ही चलती रहे गी,
सच्ची राह से ना भटकु कर मेहर साई बाबा,
शुक्र साई बाबा तेरा शुक्र साई बाबा ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)