धन्य धन्य मेरे साई जी धन्य तेरे उपकार ने

धन्य धन्य मेरे साई जी धन्य तेरे उपकार ने ,
सेवका दे नाल तेरे गुडे गुडे प्यार ने,

सूंदर रूप अनूप तेरा झिलमिल नजारा है,
लैके तेरा नाम तर गये काइयाँ ने तर जाना है,
भेद तेरा है बाबा मेरे बड़े अपरम्पार ने,
सेवका दे नाल तेरे गुडे गुडे प्यार ने,

पूजे तेनु शृष्टि सारी देव महिमा गांदे,
ऋषि मुनि और जोगी सारे दर्शन तेरे चावदे,
जो कोई आवे सो फल पावे भरे तेरे भण्डार ने,
सेवका दे नाल तेरे गुडे गुडे प्यार ने,

तूने जग का खेल रचाया साई शिरडी वालेया,
रोम रोम विच तू है समाया मेरा बाबा प्यारेया,
भक्त है आये दर्शन तेरे चल तेरा दरबार में,
सेवका दे नाल तेरे गुडे गुडे प्यार ने,
श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)