ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा

ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,
आठो पहर में गाउ तराना तुम्हारा,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,

कुछ तो अलग तुममे कुछ तो जुदा है,
यु ही नहीं दुनिया तुम पर फ़िदा है,
यु ही नहीं है कायल ज़माना तुम्हारा,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,

ना कुछ और सूजे ना कुछ और भाये,
तुम्हारे ही नग में ये लव गुनगुनाये,
जब से बना है ये दिल निशाना तुम्हरा,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,

इस दिल में तुम्हको आना पड़े गा,
रिश्ता बनाया है तो निभाना पड़े गा,
अब न चले गा कोई बहाना तुम्हरा,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,

मीरा जो कहलाई श्याम दीवानी,
कुछ इस तरह से लिख दो मेरी कहानी,
सोनू भी प्रेमी बाबा पुराना तुम्हरा,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)