होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना

होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,
करेगे खाटू के श्याम कर्म तुम देखना,
होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,

जब खाटू श्याम मुझपे किरपा करेंगे खुशियों से बाबा मेरी झोली भरेगे,
आँखे फिर कभी न मेरी नम देखना,
होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,

करो अतवार भव से पार होगी नैया
आएंगे श्याम धनि बन के खिवईयाँ,
वहां भी रहे गा मेरा भरम देखना,
होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,

सुख हो या दुःख हो मैं हस के सहूँगा,
सेवक उनका सदा सेवक रहुँगा,
शाम चरणों में ये सिर हम देखना,
होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,

योनी चाहे कोई भी होइ इसे नहीं मतलब,
येही होगा भाग मेरा यही होगी किस्मत,
दास वो बनायेगे हर जन्म देखना,
होवेगी जरूर किरपा मेरे श्याम की तुम देखना ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (850 downloads)