मेरे नैना लड़ गए

बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए।
नयना लड़ गए मेरे कुंझ बिहारी से, उन्ही से नैना लड़ गए।
नयना लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

छवि देखि ऐसी वृन्दावन,
प्यारो रसिया मेरो मन भावन।
मोर मुकुट पे अड़ गए,
यह तो अड़ गए, अड़ गए, अड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

नयनो  में मेरे तेरी सूरत समाई,
कैसे भूली जाए श्याम, तेरी याद आई।
बंसी के पीछे पद गए,
यह तो पड़ गए, पड़ गए, पड़ गए
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

ऐसा क्यूँ प्यारे मुझपे जादो घेरे,
मोटे मोटे नयना तेरे, छोटे छोटे नयना मेरे।
फिर भी ना जाने क्यूँ लड़ गए,
यह तो लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए।
श्रेणी
download bhajan lyrics (859 downloads)