हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो

हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो,
सांवरे मेरे ज़िंदगी तुम हो जिया लागे न लागे तुझ बिन सांवरे,
मेरे होठो की हसी तुम हो,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी तुम हो,
जिया लागे ना लागे न तुझ बिन सांवरे,

प्रीत जोड़ी है तुमसे जन्मो की,
मैं दीवानी नाचती हु बन से जोगन सी,
होठ मैं हु बांसुरी तुम हो,
गीतों की मेरे श्यारी तुम हो,
जिया लागे ना लागे न तुझ बिन सांवरे,

जबसे आये हो मेरे जीवन में,
सावली सूरत वसी है मेरी अँखियाँ में,
नैनो की मेरे रोशनी तुम हो,
राग मैं हु रागनी तुम हो,
जिया लागे ना लागे न तुझ बिन सांवरे,

दम मेरा निकले बाहो में तेरी,
जियु  जब तक मैं चालू रहो में तेरी,
रोमी की दीवानगी तुम हो,
इश्क़ की मेरे दीवानगी तुम हो,
जिया लागे ना लागे न तुझ बिन सांवरे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (885 downloads)