बाबा मोरछड़ी लेहराओ

बाबा मोरछड़ी लेहराओ सारे भक्ता दुखड़ा मिटाओ,

बड़े जादू भरी थारी मोर छड़ी,
म्हणे देवो सहरो घडी घडी,
अकंकु जादू तो माहने दिख़ाओ,
सारे भक्ता दुखड़ा मिटाओ...

थारे सांजे रहे थारी सेवा करे,
थारी सेवा बिना को न सरे,
महाने चरणा का पूत बनाओ,
सारे भक्ता दुखड़ा मिटाओ....

जैसे भगता के सिर पे छड़ी पढ़े,
कोई विपदा भक्त सु काई अड़े,
महारे सिर पे थे छड़ी घुमाओ
सारे भक्ता दुखड़ा मिटाओ.....

काज अटकिया कडावे मोरछड़ी,
कहदे चोखानी महिमा बहुत बड़ी,
हमको झाड़ो जरा लगावा,
सारे भक्ता दुखड़ा मिटाओ.......
download bhajan lyrics (877 downloads)