खाटू वाले तेरा दर हैं ऐसा

खाटू वाले तेरा दर हैं ऐसा,
श्याम बाबा तेरा दर है ऐसा,
हारे का सहारा तू ही है,

मैं तेरे दर पे आया न लेकिन मेरा तन मन तो सारा वही है,
खाटू वाले तेरा दर है ऐसा भूल जाने के काबिल नहीं है,
मैं तेरे दर पे आया न लेकिन मेरा तन मन तो सारा वही है

जिनको मिलता नहीं है किनारा उनका बस एक तू ही सहारा,
तू मुझे देदे अपना सहारा,
मेरी नैया भवर में फसी है,
खाटू वाले तेरा दर है ऐसा भूल जाने के काबिल नहीं है,
मैं तेरे दर पे आया न लेकिन मेरा तन मन तो सारा वही है

तेरे दर पे ही अरमान निकले तेरे चरणों में बस प्राण निकले,
अपने चरणों में देदे सहारा,
मेरे श्याम का प्यारा तू ही है,
खाटू वाले तेरा दर है ऐसा भूल जाने के काबिल नहीं है,
मैं तेरे दर पे आया न लेकिन मेरा तन मन तो सारा वही है

श्याम कण कण में तू ही वसा है,
कोई दुनिया में तुझसा कहा है,
सारी दुनिया में बस नूर तेरा तू ही है आसमा तू ही ज़मीन है,
खाटू वाले तेरा दर है ऐसा भूल जाने के काबिल नहीं है,
मैं तेरे दर पे आया न लेकिन मेरा तन मन तो सारा वही है
download bhajan lyrics (844 downloads)