बड़ी प्यारी तेरी छवि

बड़ी प्यारी तेरी छवि हये लागे नित नाइ ओये होये,
पद गुँगुरु करे ता थई तू आजा सांवरिया,
तेरा रास्ता उडीकू जब खड़ी खड़ी देखु हये हये हुई बावरियां,
तू आजा सांवरियां....

पलके विछाये बैठी देखा करू,
कैसे रुवाये घर मैं क्या करू,
चुपके से आजा आजा पर्दा करू,
नज़रे उतारू तेरी पूजा करू,
ऐसी बांकी वो अदाये छाए उस पर हाय,
ओये होये तेरी बांसुरियां,
तू आजा सांवरियां....

दिखा के झलक श्याम कहा छुप गया,
आजा रे आजा सँवारे ओ पिया,
सपने मी आके जादू तूने किया,
कैसे सम्बलु खुद को सांवरिया,
काली काली गुंगरली केशो वाली ओ निराली,
मनमोहन मधुरियाँ,
तू आजा सांवरियां....

मुझको दिया के तूने इतना दिया कैसे करू मैं हां तेरा शुकरियाँ,
बस ये तमना मेरी अब है पिया,
दर्श जो मैं पाउ मेरा झूमे जिया,
लेहरी सपना है तू ही मेरा अपना भी तू ही तू ही प्रेम की गगरिया,
तू आजा सांवरियां....
श्रेणी
download bhajan lyrics (881 downloads)