मेरे दिल की तमना है

मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,

तुम साथ जो मेरे हो सब कुछ मैं सेह लुंगी,
जैसे भी रखो मेरे श्याम वैसे ही मैं रह लुंगी,
बेबस बे सहरो को चरणों में जगह देना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,

बेदर्दी दुनिया है किस पे विश्वाश करू,
अब तुम ही बता दो श्याम किसकी मैं आस करू,
शरणागत तुम्हरी हु सेवा में लगा लेना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,

ना धन दौलत मांगी ना संसार माँगा है,
मैंने तो सदा बाबा तेरा प्यार ही माँगा है,
ममता और बंसल को चरणों में जगह देना,
सुख दुःख में मेरे बाबा सीने से लगा लेना,
मेरे दिल की तमना है,मुझे अपना बना लेना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (928 downloads)