तू है अकेला कैसे भला

तू है अकेला कैसे भला,
साथ मैं तेरे करके भरोसा देख जरा,
साथ मैं तेरे मैं साथ हु तेरे,
तू है अकेला कैसे भला साथ मैं तेरे,

मेरा कदम कदम पे तू एहसास पाए गा,
कोई हो तेरे कुछ भी न बिगाड़ पायेगा ,
तुझपे रहे गई मेरी किरपा,
साथ मैं तेरे करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे,
तू है अकेला कैसे भला...

खुशियों की तेरी राह में दीये जलाऊ गा,
दामन में तेरे प्यार के गुलशन सजाउ गा,
गबरा के यु न आंसू बहा साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख ज़रा साथ मैं तेरे,
मैं साथ हु तेरे तू है अकेला कैसे भला

माना की मुझको आने में कुछ देर हो गई,
मुर्जा गया है जैसे के अंधेर हो गई,
लेहरी तू है मेरा मैं हु तेरा साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख ज़रा साथ मैं तेरे,
मैं साथ हु तेरे तू है अकेला कैसे भला
श्रेणी
download bhajan lyrics (909 downloads)