कन्हैया का जिनको सहारा ना मिला

कन्हैया का जिनको सहारा ना मिला
नैया डूबी है उनको किनारा ना मिला

मांझी अच्छा ना हो तो यह ये नांव डूबेगी
आंधी आए हाथों से पतवार टूटेगी
कन्हैया का जिनको सहारा ना मिला.....

इस मुरली वाले श्याम को पतवार सौंप दे
नैय्या तेरी पार होगी चिंता छोड़ दे
कन्हैया का जिनको सहारा ना मिला....

मुरली वाले श्याम से समझौता कीजिए
बनवारी भजनों का इनसे सौदा कीजिए
कन्हैया का जिनको सहारा ना मिला.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (572 downloads)