तेरी याद में कन्हैया ये दिल हुआ दीवाना

तेरी याद में कन्हैया ये दिल हुआ दीवाना,
रोते है नैन मेरे हस्ता है ये ज़माना,
तेरी याद में कन्हैया....

कब से पुकार ता हु क्या सुन नहीं रहे हो,
आने में पास मेरे क्यों देर कर रहे हो,
करुणा जरा सी करदे जिसका तू है खजाना,
तेरी याद में कन्हैया....

संजो न गैर मुझको तेरा दास हु कन्हाई,
मिलने की आस मैंने इस दिल में क्यों लगाई,
यारी में यार का दिल नहीं चाहिए दुखाना,
तेरी याद में कन्हैया.....

रुशवा हुए क्यों मोहन ये तो ज़रा बताओ,
कर माफ़ सब ख़ताये दर्शन मुझे दिखाओ,
तेरे सिवा ना कोई गुलशन का है ठिकाना,
तेरी याद में कन्हैया..
श्रेणी
download bhajan lyrics (999 downloads)