एक दिन मेरे घर आना

एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना.......

देख मैंने तेरे लिए माखन निकाला,
जी भर के तू खाना मेरे बांके बिहारी,

देख मैंने तेरे लिए पायल गडाही,
छम छम नाचते कान्हा मेरे बांके बिहारी,

देख मैंने तेरे लिए गोपियाँ भुलाई,
गोपियाँ भुलाई राधा रानी है आई,
आ कर के रास रचाना मेरे बांके बिहारी,

यमुना किनारे मेरी उची हवेली,
उची हवेली प्यारे उची हवेली,
आके तू दर्श दिखाना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1571 downloads)