राधारमण की नजरिया

चंदा के जैसी है सुन्दर सुरतिया,
झिलमिल सितारों सी चमके है बतिया,
नौका के जैसी है अंखिया,
'राधारमण की नजरिया'....

तेरा मुखडा़ मनोहर निहारूंगा हरदम,
तेरे अंगना में मुरली की बाजे है सरगम,
तेरे केशौं में जुगनू सजाऊंगा चमचम,
तेरी शरण हम तेरी शरण, राधारमण मेरे राधारमण,
राधारमण राधारमण,
रखलेना चरणों की छैया || राधारमण ||

मेरे लालन के अंग अंग इतर से भिगाऊँ,
अपने कर से ही नित नए भोग पवाऊँ,
आठों याम सेवा करके तुमको रिझाऊं,
तेरी शरण हम तेरी शरण, राधारमण मेरे राधारमण,
राधारमण राधारमण,
लेलूं मैं तुम्हरी बलैया || राधारमण ||

तेरी पाग सजाऊँ मोर पंखी धराऊँ,
तेरे कमल से नैनों में कजरा लगाऊँ,
मन में बसाऊँ तुम्हें लाड लडा़ऊँ,
तेरी शरण हम तेरी शरण, राधारमण मेरे राधारमण,
राधारमण राधारमण
"प्रशान्त" ह्रदय मन बसिया || राधारमण ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (340 downloads)