ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान

ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान,
तू माने या न मान,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान

तेरी तस्वीर क्या देखली चैन मेरा कहा खो गया,
छोड़ दिया है सारा यहाँ एक तेरा ही मैं हो गया,
मैंने तुझको लिया पहचान,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान

अब तो तेरा ही बन के रहु चाहे जितनी भी मुश्किल सहू,
दर्द को न किसी से कहु अब तो तेरा है दामन रहु,
अब तो तू ही है मेरी जान,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान

दिल तड़पता है तेरे लिए बिन तेरे हम बहुत दिन जिए,
जाम अश्को के भर भर पिए कोई अच्छे कर्म न किये,
ये दीवाना हुआ रसका,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान,

तेरे दीदार की है तलब न ये दुनिया मुझे चाहिए,
अब तो दीदार दे प्यारे अब तो जयदा न तड़पाइए,
ये पागल हुआ हैरान,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान  
download bhajan lyrics (1015 downloads)