तेरे बिन सुनी सुनी है

तेरे बिन सुनी सुनी है रहे,
सँवारे बनवारी  सुना दिल मेरा,
सुनी निगाहे सँवारे बनवारी,
तेरे बिन सुनी सुनी है रहे,

गुलशन गुलशन कलियाँ कलियाँ गोकुल यमुना कुञ्ज की गलियां,
सुनी सुनी मेरी दिल की आहे,
तेरे बिन सुनी सुनी है आहे,
सांवरे बनवारी.....

दिल है मेरा तन्हा तन्हा सदियों जैसे बीते लम्हा,
तेरी यादो की शाई घटाई सांवरे बनवारी,
सुना दिल मेरा सुनी निगाहे सांवरे गिरधारी,
तेरे बिन सुनी सुनी है राहे...

हाल ये दिल का किसको सुनाऊ,
बन बन पगली दर दर जाऊ,
कोई सुनता न मेरी सदाये सांवरे गिरधारी,
सुना दिल मेरा सुनी निगाहे सांवरे गिरधारी,
तेरे बिन सुनी सुनी है राहे...

कृष्ण मेरी अँखियाँ प्यासी दिखला दे तू झलक ज़रा सी,
थामलो आके जोति की बाहे,
सांवरे गिरधारी,
सुना दिल मेरा सुनी निगाहे सांवरे गिरधारी,
तेरे बिन सुनी सुनी है राहे...
श्रेणी
download bhajan lyrics (1031 downloads)