मेरे दर्द की अब दवा सांवरा है

मेरे दर्द की अब दवा सांवरा है,
दिल सांवरा मेरी जा सांवरा है,

जिस और देखु हर शह में मुझको बिन सँवारे कुछ भी दीखता नहीं,
हाल बया मैं करू क्या अपना अब श्याम बिन कुछ भी जचता नहीं,
साथी मेरा हमनवा सांवरा है,
दिल सांवरा मेरी जा सांवरा है,

जोगन हु उसकी बनी बनवारी हु वही मेरा प्रीतम वही मेरा साथी,
नहीं कोई दुनिया में है कोई श्याम जैसा वसी मेरे दिल में उसी की झांकी,
अनोखी क्या प्यारी अदा सांवरा है,
दिल सांवरा मेरी जा सांवरा है,

उसी को रिजाऊ उसी को मनाऊ,
उसी की रजा में राहु रात दिन,
अब ज़िंदगानी की नाम उसके नहीं कोई दूजा मेरा श्याम बिन,
यहाँ सांवरा है वह सांवरा है,
दिल सांवरा मेरी जा सांवरा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)