हीरो का हार दे या अपना प्यार दे

बाबा तेरे जन्मदिवस पर बहुत तुम्हे सजाया है,
कसर कोई न छोड़ी हमने बनरा तुम्हे बनाया है,
आवो सबसे पहले बाबा तोरी नजर उतार दे,
हीरो का हार दे या अपना प्यार दे,

तेरी किरपा से ही हम सारे तोहार मनाते है,
तेरे लाड लड़ाने के तो मौके कम ही आते है,
इतना अच्छा मौका बाबा कैसे आज बिशार दे,
हीरो का हार दे या अपना प्यार दे,

तेरे दिवानो को जररूत तेरे एक इशारे की,
बोल के देखो तोड़ के ला दे सोनू चाँद सितारे भी,
तन मन अपना वार चुके है जीवन अपना वार दे,
हीरो का हार दे या अपना प्यार दे,


श्याम तुम्हारे जन्म दिन पर बोलो क्या उपकार दे
श्रेणी
download bhajan lyrics (953 downloads)