मेलों कावड़ियों को आ गयो

मेलों कावड़ियों को आ गयो,
भोले अब तक तू न जागियो,
कह कह गोरा हार गई रे,
उठ जा भोले मने तेरी ये भांग मार गई रे,

सबसे ज्यदा भांग नचावे,
तोहे लाज शर्म ना आवे,
बिलकुल लाज मार गई रे,
उठ जा भोले मने तेरी ये भांग मार गई रे,

ना बीवी देखे न बच्चा,
बन गया तू तो नशेडी पका,
घर में रोज राड़ बई रे,
उठ जा भोले मने तेरी ये भांग मार गई रे,

तुझ्संग जब से विवहा कर आई,
तेरी भांग  ने बड़ी सताई,
जैसो जादू डाल गई रे,
उठ जा भोले मने तेरी ये भांग मार गई रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (892 downloads)