चले भोले बाबा लिए संग बाराती

धुन- अरे द्वारपालो

गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे ll,
"चले भोले बाबा, लिए संग बाराती" l
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी ll,
"है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती" l
गले नाग काले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मसानो की भस्मी, बनाई है उबटन,
"है मुंडो की माला, दूल्हे के कण्ठन" हाँ,,, ll
है सेहरे के बदले, जटाजूट सर पे ll,
''जटाओ में गंगा की, धारा सुहाती'' l
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी ll,
"है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती" l
गले नाग काले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ना रथ है न घोड़ी, नादिया पे सज के,
"चले गौरा ब्याहने, शिव दूल्हा बन के" हाँ,,, ll
है त्रिशूल कर में, बंधा जिसपे डमरू ll,
"झूम झूम श्रष्टि भी, गीत गुनगुनाती" l
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी ll,
"है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती" l
गले नाग काले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कोई जाए गंजा, कोई जाए नंगा,
"कोई सिर कटा कोई, जाए भुजंगा" हाँ,,, ll
बनाकर के टोली, भुत प्रेत नाचे ll,
"निराला है दूल्हा, निराले है साथी" l
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी ll,
"है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती" l
गले नाग काले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नाचते है सारे, देव हो या दानव,
"नहीं आती हर दिन, घड़ी ऐसी पावन" हाँ,,, ll
है शिव के विवाह की, कहानी निराली ll,
"कहे कैसे योगी, बखानी ना जाती" l
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी ll,
"है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती" l
गले नाग काले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (656 downloads)