आया आया दिन बढ्भागी

आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये हमारी गलियाँ मैं बिछाऊ फूलो की कलियाँ,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये हमारे द्वारे भोग लगाऊ गरी छुआरे,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये हमारे वेहड़े मैं बनाऊ फूलो के सेहरे,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये हमारे अंगना मंगलो मंगलो जो वी मंगना,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये हमारे अंदर मैं बनाऊ मन का मंदिर,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये शज धज के दर्शन करलो रज रज के,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,

सतगुरु आये ता संगत आई सारे कहो लख वदाई,
आया आया दिन बढ्भागी,
हो जागी जागी किस्मत जागी,
download bhajan lyrics (1336 downloads)