गुरुदेव हमें तेरी बड़ी याद सताती है

गुरुदेव हमें तेरी बड़ी याद सताती है,
एक पल की जुदाई भी हमको तड़पाती है,

तुम ब्रम्हा विष्णु हो,तुम शंकर हो गुरुवर
तेरा नाम जपे राधा ,कृष्णा भी गाते है
गुरुदेव हमें तेरी...

तुम ज्ञान के दाता हो,वेदों के ज्ञाता हो
हम भक्तन को तुमसे मुक्ति मिल जाती है
गुरुदेव हमें तेरी...

हरि ॐ का तुमने ही प्रचार किया गुरुवर
इस नाम को जप करके दुनिया तर जाती है
गुरुदेव हमें तेरी...
download bhajan lyrics (590 downloads)