आइयो मेरो श्याम हम

आइयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये गे,
हम मिल कर खाटू जायेगे,
आइयो मेरो श्याम ...

हारे का सहारा वो है श्याम हमारा वो सबके साथ है,
सुंदर सा द्वारा है देवो में न्यारा है दीनो का नाथ है,
प्रेम से मिल कर जय जय कार हम लगाये गे,
हम मिल कर खाटू जायेगे,
आइयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये गे,

दर इसके जो आता बिन मांगे वो पाता ये लखदातार है,
बन जाती बिगड़े काम बोले जो जय श्री श्याम ये पालनहार है,
इसकी किरपा से हम जीवन पे सब पायेगे हम मिल कर खाटू जायेगे,
आइयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये गे,

तुमसे ही सांवरियां मेरी जिंदगानी है मेरा विशवाश है,
हर लेता दुःख सारे और देता दुःख सारे तू हर पल पास है,
नाचे हम सारे बाबा तुझको भी नचाये गे
हम मिल कर खाटू जायेगे,
आइयो मेरो श्याम हम तो प्यार से रिजाये गे,

download bhajan lyrics (1079 downloads)