देखो क्या खुभ नजारे है श्री खाटू धाम के

बाबा जा जन्मदिन आया भक्तो ने जशन मनाया,
बोल रहे है सभी याहा जयकारे श्याम के
देखो क्या खुभ नजारे है श्री खाटू धाम के
बाबा जा जन्मदिन आया भक्तो ने जशन मनाया,

गेंदा के गुलाबो के देखो छटा निराली,
सज रही है बाबा की खाटू नगरी सारी,
नाचे गाये भकत तमाम
हैप्पी बडे मेरे श्याम
कोई लड्डू पेडे बांटे कोई मार के ठुमका नाचे
दीवाने है सब अपने ये बाबा श्याम के
देखो क्या खुभ नजारे है श्री खाटू धाम के

पूरब से पशिम से आये भक्त निराले
खोले गे श्याम मेरे इनकी किस्मत के ताले
लेकर आया कोई निशान
करती हु श्याम गुणगान,
कोई दर्शन श्याम के पाए कोई मन का हाल सुनाये
हो रहे कीर्तन बाबा के बड़ी धूम धाम से
देखो क्या खुभ नजारे है श्री खाटू धाम के

सज धज के बैठे है तीन बाण के धारी
पा रहे है किरपा सब दुनिया के नर नारी
छप्पन भोग करे तयार
लाये पुजारी जी दरबार,
श्री श्याम को भोग लगाते सब मन ही मन हरशाते,
देने को वधाई भीड़ लगी है दर पे श्याम के
देखो क्या खुभ नजारे है श्री खाटू धाम के
download bhajan lyrics (655 downloads)