मेरा श्याम बड़ा रंगीला

मेरा श्याम बड़ा रंगीला,
बाबा श्याम बड़ा रंगीला,
मस्तियाँ बरसे गी कीर्तन में,

कोई इनको रिजा कर देखे,
उमरियाँ सुधरे गी कीर्तन में,

कोई इनको सजा कर देखे,
ये खुशबु महके गी कीर्तन में,

कोई अँखियाँ लड़ा कर देखे,
ये धड़कन मचलेंगी कीर्तन में,

कोई इनको नचा कर देखे,
मुरलियाँ गूंजे गी कीर्तन में,

नंदू चलो भजन सुनावा,
चदरियाँ निखरे गी कीर्तन मे,

download bhajan lyrics (1175 downloads)