सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया

सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया,
जबसे गलियों में तेरी आना जाना हो गया,
सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया

दीद के प्यासे तड़पते फिर रहे थे दर बदर,
तुजसे मिल के सँवारे पीना पिलाना हो गया,
सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया

मस्त नजरो से पिलाया जाम ऐसा सँवारे,
देख कर आंखे तेरी पागल जमाना हो गया,
सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया,

इश्क़ तेरा मेरा सँवारे मरते दम तक कम ना हो,
लेहरी दिल तुजसे लगा के खुद से बेगाना हो गया,
सँवारे तेरी गली में दिल दीवाना हो गया
download bhajan lyrics (962 downloads)