श्याम बड़ा ही दिलदार है

जो भी मांगो मिलेगा तुमको ऐसा ये दरबार है,
मेरा खाटू वाला श्याम बड़ा ही दिलदार है....

सुनी है सबकी श्याम धणी ने जो भी आया दर पर,
मेरे श्याम ने अपनी कृपा बरसाई उसके ऊपर,
खुशियां देकर लौटाता है ऐसा ये दातार है,
मेरा खाटू वाला श्याम बड़ा ही दिलदार है......

हारे का कहलाता सहारा यार के ग़म के मारों का,
दीं दयालु प्रति पालक ये मजबूरों लाचारों का,
शीश का दानी वरदानी ये कलयुग का अवतार है,
मेरा खाटू वाला श्याम बड़ा ही दिलदार है.....

किसी ने देके नहीं है देखा देखा भक्ति भंडारा,
इसीलिए मशहूर जगत में कुंदन श्याम का है द्वारा,
हारे का मेरा श्याम सहारा लीले का असवार है,
मेरा खाटू वाला श्याम बड़ा ही दिलदार है......

download bhajan lyrics (581 downloads)