श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे

श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,
है चारो और अँधेरा सूजे न सवेरा,
होर न कोई बाबा तेरे बिन मेरा,
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,

रोज मुसीबत बाद मुसीबत आती है,
मेरी आत्मा पल पल धीर गवाती है,
खुद को खुद से ही बाबा मैं खोता हु,
महफ़िल में हस्ता हु अकेला रोता हु,
ओ लीले घोड़े वाले लीला दिखा दे,
तू मेरा मैं तेरा सारे जग को दिखा दे,
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,

आस तेरी हम दिल में लेके चलते है,
कैद किये फिर भी अरमान मंचल ते है,
कदम हर कदम जब भी आगे बढ़ते है,
इन आखियो में तेरे सपने पलते है,
बाबा लखदातारी दिखा दातारि,
शीश के दानी तू मिटा परेशानी,
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,

स्वार्थ बिना कुछ करदे ये संसार नहीं,
बन के आंसू कोई पोंछे ऐसा यार नहीं,
क्या अपने पराये सारे विसराये निर्मल तेरे बिन तू बता कहा जाये,
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे,

download bhajan lyrics (863 downloads)